[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर ग्रामीण लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने ग्राम पंचा काजीपुरा मेंकिया धुआंधार जनसंपर्क


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर ग्रामीण लोकसभा से भा ज पा के उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत काजीपुरा में जन संपर्क किया जिनके साथ फुलेरा के पूर्व विधायक,   राष्ट्रीय भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री  तथा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के संयोजक निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक रामनारायण किसान, प्रदेश अनु.जाति मोर्चा अध्यक्ष गणपत लाल वर्मा,भाजपा उत्तरी देहात मंडल अध्यक्ष नंद सिंह,  पूर्व जिला परिषद सदस्य रामगोपाल बसनीवाल थे।

इस अवसर पर  काजीपुरा सरपंच नवरतन कुमावत और सभी ग्राम वासियों और मातृशक्ति ने सभी का माल्यार्पण कर और साफा बंधवाकर हार्दिक स्वागत किया । और सभी ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान पर मतदान करने का आह्वान किया

और राव राजेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का ग्रामवासीयो से आशीर्वाद और समर्थन देने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने जो 10 साल में जो कहा वह करके दिखाया और आगे भी जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

वही ग्राम काजीपुरा की महिला शक्ति और ग्राम वासियों की भारी भीड़ में उनका माल्यार्पण कर और उनको भारी मतों से विजय करने का आश्वासन दिया वहीं अपार जन से लाभ को देखकर भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने सभी ग्राम वासियों का आभार जताते हुए आगामी 19 अप्रैल को कमल के निशान पर मतदान करके पुनः मोदी जी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]