(बाबूलाल सैनी/ दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां ।कस्बें के बस्सी की ढाणी श्री श्याम मंदिर परिसर में रिया बड़ी में राम कथा वाचक और नानी बाई का मायरा कर रहे जोधपुर से पधारे पंडित अमृतदास जी महाराज पादू कला की पावन धरती पर बाबा श्याम के दर्शन करने पधारे।
मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे श्री अमृतदासजी महाराज ने बाबा श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना की श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधिच कमेटी के सचिव कैलाश चंद सोनी मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे महाराज श्री अमृतदासजी महाराज का दुपट्टा और बाबा श्याम का तीन बाण स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया।
महाराज श्री में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रिया बड़ी से श्याम भक्त शैलेश राजपुरोहित, जगदीश सैनी, कमल बागड़ी, बेणीगोपाल तिवारी, मुकेश लाहोटी, दिनेश गहलोत, विमल सैनी, बालकिशन सैनी, लखन माली, युवराज सैनी, सुनिल बागड़ी, पवन अग्रवात, योगेश,विमल सैनी,टोनी बन्ना और अनेक भक्तगण श्याम बाबा के दर्शन कर आनंद विभोर और प्रफुलित हुए। श्याम बाबा के दर्शन कर भाव विमुक्त हो गए।