मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के हॉस्पिटल रोड़ पर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को फूल डोल महोत्सव धूमधाम मनाया गया। जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी नटवर लाल जांगिड़ व विश्वकर्मा महिला मण्डल की कार्यकारी अध्यक्ष मनभरी जांगिड़ ने बताया कि महोत्सव के तहत भगवान श्री विश्वकर्मा जी, पंचमुखी शंकर भगवान व हनुमान जी की फूल बंगले की झांकी सजाई।
इस अवसर पर महिलाओं ने गणपति वंदना के साथ महोत्सव की शुरुआत कर विभिन्न भजन गाकर भगवान के साथ फूलों से होली खेली। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विमला जांगिड़, नारायणी जांगिड़, सीता जांगिड़, शांति जांगिड़, कंचन जांगिड़, नैना जांगिड़, आनंदी जांगिड़, चंदा जांगिड़, मनभरी जांगिड़, सरोज जांगिड़, उर्मिला जांगिड़, सीमा जांगिड़,सीता जांगिड़, छोटी जांगिड़, नेहा जांगिड़, खुशी, प्राची जांगिड़, तन्वी जांगिड़, वेद प्रकाश जांगिड़, पूनम जांगिड़ सहित अन्य उपस्थित रहे I