[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए किया प्रेरित


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सहायक निर्वाचन अधिकारी मकराना सुनील कुमार के आदेश अनुसार स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप टीम ने राणा टीटी कॉलेज बोरावड में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें रंगोली, लोकगीत, शपथ, संकल्प, मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया।

संस्था निदेशक राजेंद्र डारा, प्रधानाचार्य राजाराम जाखड़, पूजा वर्मा, राहुल, उर्मिला, दयाराम, दौलत सिंह, सरफुद्दीन, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे। स्वीप टीम प्रभारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद चोयल, सदस्य मुरली मनोहर मेघ एवं महेश कुमार ने गतिविधियों का संचालन किया।

इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय छापर बस्ती बूथ संख्या 169, 166 पर नुक्कड़ नाटक कर आमजन को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। बूथ संख्या 165 के बूथ लेवल अधिकारी देवेंद्र सैनी, 166 के बीएलओ महावीर पूरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]