[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

SDM मूण्डवा ने ईनाणा में बच्चों की ली क्लास बोले : वाह मजा आ गया 


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनाणा में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथों का अवलोकन  शनिवार को मूण्डवा एसडीम लाखाराम ने किया।
अवलोकन के दौरान ही वे तीसरी कक्षा के नन्हें मुन्हें बच्चों से मुखातिब हुए ।


प्राचार्य भँवरलाल जाट ने बताया कि उपखंड अधिकारी मूण्डवा बड़े ही संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी है। प्राचार्य के निवेदन पर बच्चों से संवाद के साथ – साथ उन्हें गणित का शिक्षण कराया । बच्चों की ऊर्जा, निडरता और जिज्ञासा को देखकर एसडीम प्रसन्न हुए । बच्चों को उनकी उत्तर पुस्तिकाओं में गुड लिखकर हौसला अफजाई की ।


प्राचार्य ने उन्हें रविवार को प्रातः नो बजे *उच्च शिक्षा में प्रवेश* विषय पर आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में आमंत्रित किया जिसमें पाली , नागौर और डीडवाना कुचामन जिले के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे ।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह अखिल भारतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की निश्शुल्क तैयारी इस बार ईनाणा में करवाई जायेगी । यह तैयारी रूपम साहित्य संस्थान मूण्डवा के तत्वावधान में होती है जिसके परिणाम स्वरूप मूण्डवा क्षेत्र के करीब 54 बच्चे केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पा चुके हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]