पाँच साल का पुस्तक प्रेम पचास साल का आराम है- आरएएस ओम गोदारा

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-नियमित रूप से की गई मेहनत का परिणाम चामत्कारिक होता है। हमारी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता जीवन – निर्माण का महत्वपूर्ण बिंदु है। 12 वीं के बाद पाँच साल तक शिक्षा – साधना में स्वयं को लगा दें तो आने वाले पचास साल तक का जीवन आनंदमय होगा ।

उक्त विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनाणा में रविवार को रूपम संस्थान के सौजन्य से आयोजित सीयूईटी परीक्षा के लिए कार्यशाला में नव चयनित आर ए एस ओमप्रकाश गोदारा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । प्रतिवर्ष की तरह रूपम संस्थान की टीम सीयूईटी की तैयारी निश्शुल्क करवाने जा रही है। स्कूली परीक्षाओं तक ऑनलाइन और पश्चात् उसके ईनाणा में ऑफलाइन क्लासेज लगाई जायेगी ।


कार्यशाला में तीन जिलों के 45 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर टीम रूपम के जयराम सिंवर, महावीर काला , राकेश चौधरी, ओमप्रकाश भुँवाल, मनेश्वर सिरोवा, कंवरीलाल जाट , भँवरलाल कासनियाँ और शिवनारायण ईनाणियाँ ने अभ्यर्थियों को पाठयक्रम, तैयारी के तरीके, समय का सदुपयोग , अनुशासन और रील की बजाय पुस्तक प्रेम से मन को मजबूत करने की सलाह दी ।
अभिभावक रामनिवास , रामकरण, पूरणमल बेनिवाल, प्रेमाराम चौधरी व स्थानीय विद्यालय के स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer