ब्रेकिंग न्यूज़
कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दीरेलवे की लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरीरेलवे की सौगात: भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन शुरूग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 13 फेरों के लिए चलेगी यह ट्रेनपरिवर्तित मार्ग से आएगी बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेननागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बदला रूटनए डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं, दिए सख्त निर्देशराजस्थान में “रास्ता खोलो अभियान” की शुरुआतग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की समस्या का समाधान

पाँच साल का पुस्तक प्रेम पचास साल का आराम है- आरएएस ओम गोदारा

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-नियमित रूप से की गई मेहनत का परिणाम चामत्कारिक होता है। हमारी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता जीवन – निर्माण का महत्वपूर्ण बिंदु है। 12 वीं के बाद पाँच साल तक शिक्षा – साधना में स्वयं को लगा दें तो आने वाले पचास साल तक का जीवन आनंदमय होगा ।

उक्त विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनाणा में रविवार को रूपम संस्थान के सौजन्य से आयोजित सीयूईटी परीक्षा के लिए कार्यशाला में नव चयनित आर ए एस ओमप्रकाश गोदारा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । प्रतिवर्ष की तरह रूपम संस्थान की टीम सीयूईटी की तैयारी निश्शुल्क करवाने जा रही है। स्कूली परीक्षाओं तक ऑनलाइन और पश्चात् उसके ईनाणा में ऑफलाइन क्लासेज लगाई जायेगी ।


कार्यशाला में तीन जिलों के 45 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर टीम रूपम के जयराम सिंवर, महावीर काला , राकेश चौधरी, ओमप्रकाश भुँवाल, मनेश्वर सिरोवा, कंवरीलाल जाट , भँवरलाल कासनियाँ और शिवनारायण ईनाणियाँ ने अभ्यर्थियों को पाठयक्रम, तैयारी के तरीके, समय का सदुपयोग , अनुशासन और रील की बजाय पुस्तक प्रेम से मन को मजबूत करने की सलाह दी ।
अभिभावक रामनिवास , रामकरण, पूरणमल बेनिवाल, प्रेमाराम चौधरी व स्थानीय विद्यालय के स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer