[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मतदाता पर्चियों का किया वितरण


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आगामी 19 अप्रैल को प्रथम चरण में नागौर जिले मे लोकसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग अपने स्तर पर लगभग पूरी तैयारियां कर रही है। जिसमें मतदाता पोलिंग बूथ पर उचित सुविधाए, होम वोटिंग का कार्य भी जारी है।

जिसमें वृद्धावस्था व विकलांग मतदाताओं को इसकी सुविधाए प्रदान की जा रही है। इसी क्रम भाग संख्या 198 के बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार जांगिड़ ने घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया। जागिड़ ने बताया की मतदान का समय सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा।

मतदाता को मतदाता पर्ची के साथ पहचान के रूप में कोई एक दस्तावेज लाना आवश्यक होगा, अगर किसी मतदाता की पर्ची किसी कारण वश मतदाता तक नही पहुंच पाती है तो बूथ से प्राप्त कर लेवे। इस मौके पर फूलचन्द परेवा, मुनाअहमद, असलम, फरीद, राजेन्द्र, कानसिह, दुर्गासिंह, नूर, शेख अख्तर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]