समाजसेवी स्व. बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर 13 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा अवार्ड
लक्ष्मणगढ़ 08 अप्रैल। संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाने वाला महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड इस बार समाजसेवी रामप्रसाद सैनी व सांवरमल शर्मा बंधु जी (मरणोपरांत) को प्रदान किया जाएगा। यह अवार्ड 13 अप्रैल को श्रद्धानाथ आश्रम के पास रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित श्याम शरणम् मैरिज गार्डन में आयोजित समाजसेवी स्व आनंद कुमार बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक महेंद्र चुनवाल ने बताया कि अवार्ड के लिए गठित समिति की ओर से लिए गए निर्णय के मुताबिक सैनी व शर्मा को 2024 का महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरकारी सेवा में चयनित सैनी समाज के युवक युवतियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। ट्रस्ट के सचिव पत्रकार बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश अवार्ड व सरकारी सेवा चयनित सैनी समाज के युवाओं के चयन के लिए समिति का गठन किया गया था।