वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ के तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बावा साहब की प्रेणना से हो रही एक सो आठ फीट ऊंची हनुमान मूर्ति की स्थापना।





उत्सव मनोरथ आयोजन की नगरी नाथद्वारा नगर के गिरिराज पर्वत पर में बनने वाली 108फिट ऊंची हनुमान मूर्ति का निमार्ण कार्य जोरो पर।

श्रीनाथजी का सदियों पुराना प्राचीन  घसियार मन्दिर
का तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे  हो रहा जीर्णोधार,।


नाथद्वारा (के के ग्वाल जी) वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के गिरिराज स्वरूप पर्वत बड़ा मंगरा पर तिलकायत महाराज श्री गोस्वामी तिलकायत 108श्री इंद्र दमन जी राकेश जी महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व आधुनिक विकास के सोच के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहब की प्रेरणा से परम् भगवतीय वैष्णव के द्वारा गिरिराज पर्वत पर एक सौ आठ फीट ऊंची दक्षिण मुखी हाथ जोड़ खड़ी हनुमानजी की लगने वाली मूर्ति का प्लेटफार्म निमार्ण कार्य  युद्ध स्तर पर चल रहा है,

  प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान मूर्ति स्थापना के लिए वल्लभ कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहब ने मन्दिर परंपरा अनुसार विद्वान विप्र डा परेश नागर द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन कर मूर्ति स्थापना के लिए निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसके चलते आज प्रथम चरण में फाउंडेशन कार्य लगभग तैयार होने को आया है, गोरतलब है कि वल्लभ कुल परिवार द्वारा सदियों से नगर विकास के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए शिक्षा चिकित्सा आवास आवास हेतु साधन सुविधा व्यव्स्था उपल्ब्ध करवाई जा रही है, इसी क्रम में आधुनिक युग में आने वाले समय की माग को देखते हुए तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब की प्रेरणा से नगर विकास हेतू सहयोग में शिक्षा के क्षेत्र मे बड़ाबाजार, हाई स्कूल, की हाई टेक बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया ,

गिरीराज  परीकर्मा लालबाग, गौ शाला, सहित मन्दिर में सदियों पुरानी परंपरा व्यवस्था में सुधार करते हुए सभी सेवा घरों को समय की माग को देखते हुए तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार फूल घर, दूध घर, पान घर, सकड़ी रसोई, बाल भोग अधकि बाल भोग आन्नकुट रसोई,खासा भण्डार, सहित ध्वजाजी अगासी, के साथ आने वाले वेस्नावो के लिए बैठने के लिए बड़े बड़े हाल का निर्माण कार्य के साथ ही प्रीतम पोली से आने वाले सभी सेवा वाले सहित मन्होर्थियो, के लिए दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं  जो सराहनीय कदम है।

इसी क्रम में नगर में विकास को लेकर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार वह विशाल बावा साहब की प्रेरणा से नगर के विकास में एक नया  आयाम,(अध्याय) जोड़ते हुए एक सौ आठ फीट ऊंची दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति की स्थापना करवाई जा रही है जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसके चलते अति शीघ्र ही नगर में विकास कार्य को लेकर मूर्ति स्थापना के साथ विकास का नया आयाम स्थापित हो जायगा जिसके चलते देश सहित दुनिया भर से पर्यटको, सेलानियो, वेस्नावो का आवा गमन से लोगों के रोजगार के नए अवसर पैदा होने के साथ ही यूवाओ को रोजगार मिलेगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer