
रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय परिवार और अभिभावकों में खुशी के लहर है।

शाला प्रधानाचार्य मिश्रीलाल और शिक्षक मदनलाल ने बताया कक्षा 5 की छात्रा अवनी जोशी पुत्री रामगोपाल जोशी का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। सोमवार को अवनी का मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे


Author: Aapno City News







