[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मकराना के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप टीम के द्वारा सोमवार को सुबह शहर के विभिन्न मार्गो से एक विशाल रैली निकालकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया।

विकास अधिकारी, सीबीईओ दीपक शुक्ला ने सुबह 8 बजे स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कोर्ट के सामने से होकर पुलिस चौकी होते हुए रेलवे स्टेशन, सिनेमा गली, जय शिव चौक, एल एम बी से हॉस्पिटल के सामने से होते हुए पंचायत समिति मैदान पहुंची। चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में सीडीपीईओ कुलदीप सिंह, स्वीप टीम के ए के भाटी, जगदीश चॉयल, महेश कुमार, अब्दुल रऊफ, प्रेम देवी, डी पी व्यास, पंचायत समिति के प्रशासनिक अधिकारी एस एस पारिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भंवरी देवी, ज्याना देवी, अनीता, मीनाक्षी, सरोज, समीरा बानो, विनोज, रिहाना, रजनी, सोहनी, कमलेश, मंजू शाहिद बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय, सम्राट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित शहर के अन्य विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़े जोश के साथ नारे लगाते हुए चलते दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर उनके हाथों में मतदान को प्रेरित करने के लिए नारे लिखी हुई तख्तियां और बैनर भी थे। रैली निकालने के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों के द्वारा बड़े जोश के साथ हाथ हिलाते हुए और ताली बजाकर हौसला बांधते हुए उनका स्वागत किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]