मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रमजान माह के रोजे रखने के बाद ईद का चांद नजर आने पर मुस्लिम समाज के द्वारा ईद की नमाज अदा की जाती है। मंगलवार को माहे शव्वाल यानी ईद का चांद नजर नहीं आया।
मकराना में आसमान में बादल होने के कारण भी चांद नही दिखा और ना ही कही से शरई शहादत या चांद की निशानी प्राप्त हुई। बुधवार को रमजान का 30 वां रोजा रखा जायेगा इसके पश्चात गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन की जानिब से ईदगाह में ईद की नमाज का वक्त गुरुवार को सुबह 7 बजे का रखा गया है।