[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सब मिलकर कार्य करेंगे तो क्षेत्र राज्य व देश विकसित होगा: अविनाश गहलोत


शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत
महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण, फुलेरा के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के बालाजी बाईपास  स्थितज्योतिबा फूले सर्किल पर बुधवार को शैक्षणिक क्रांति अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती  समारोह के दौरान महात्मा फूले की मूर्ति काअनावरण किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत थे ।

अति विशिष्टअतिथ सांसद राजेंद्र गहलोत,पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, भगवान सहाय सैनी, माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत एवं ज्योतिबा फुले संस्था मकराना की महिला अध्यक्ष गीता सोलंकी थी । अध्यक्षता किशनलाल सैनी ने की,समारोहको संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा की महात्मा ज्योतिबाफुले  एवं   सावित्रीबाई फुले सर्व समाज मे शिक्षा की क्रान्ती लाने वाले पहले  शिक्षक थे ।

जिन्होंने माली समाज ही नही अपितु सर्व समाज मे
अशिक्षा एवं समाज मे फेली कुरूतीयो को शिक्षा के माध्यम से समाप्त करने मे अहम भुमिका निभाई ।आज महात्मा जी के द्वारा सुझाये गये सिध्दांतो पर चलने से ही सभी समाज के लोग विकास की ओर  अग्रसर हो सकते है। उन्होंने आह्वान किया कि सब मिलकर कार्य करेंगे तो क्षेत्र राज्य व देश विकसित होगा।मालीसमाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद  गहलोत ने समारोह मे उपस्थित राज्य के कैबिनेट मंत्रीअविनास गहलोत ओर  पुर्व विधायक निर्मल कुमावत  को कहा कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले ओरसावित्रीबाईफुले को भारतरत्नसे सम्मानितकराने हेतु केन्द्र सरकार से आग्रह करे।

जबकि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा अनावरण संपूर्ण समिति का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से विशेष आग्रह किया फुलेरा क्षेत्र का किसी भी समाज का व्यक्ति किसी कार्य वश आपके पास अवे वह खाली नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर महात्मा जी की मूर्ति का निर्माण करवाने वाले संस्था अध्यक्ष राजकुमार सैनी व  सर्किल पर छतरी निर्माण करने वाले गणेश लाल गढ़वाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर कक्षा 10 व 12 मे सर्व श्रेष्ठ अंक  लाने वाले छात्र-छात्राऔ  को प्रसस्ती पत्र एव स्मृति पत्र देकर हौसलाअफजाई की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]