13अप्रैल को गाजे-बाजे व लवाजमें, भगवा से ओत प्रोत, आयोजन को लेकर जूटा सर्व हिंदू समाज।
मातृशक्ति के साथ दुर्गा वाहिनी बहनों ने मार्ग में जगह-जगह सजाई रंगोलिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर अंतिम चरण में चल रही है श्री राम नगर स्थित पावर हाउस रोड कुमावत समाज श्री बाला जी बगीची से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के विभिन्न एंव प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।
इन प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की श्वेता,चंचल, देवांसी, निकिता, हर्षिता, अनुष्का, खुशी एवं पूनम कुमावत द्वारा विभिन्न आकृतियों की कलाकृतियों के साथ रंगोलिया बनाई जा रही है।
जानकारी देते हुए शोभा यात्रा संयोजक भागचंद ककरालिया व विश्व हिंदू परिषद के धनराज शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को फुलेरा कस्बे में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो बाजारों,कॉलोनियों में तथा हर चौराहे को फरिर् यों से सजाया जा रहा है तथा भगवा झंडे मार्गो व चौराहों पर लगाकर शोभा यात्रा को और भव्य एवं विशाल रूप दिया जाने पर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं
वहीं शोभायात्रा में अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्य कर्ताओं की विशेष टीम तैयार की है। श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा आयोजन समिति की ओर से अंतिम रूप देते हुए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इस कार्य में जुटे हुए कार्यकर्ता गण मैं विशेष जोश देखा गया।