रूण फखरुद्दीन खोखर
ईद की नमाज रूण में दो जगह पढी जाएगी
रूण- पवित्र महीने रमजान में पूरे रोजे रखकर इबादत करने के बाद आज गुरुवार सुबह रूण में दो जगह ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। नूरानी जामा मस्जिद रूण के पेश इमाम हसनअली और मदीना जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इकराम ने बताया पुरानी शाही ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 9 बजे और नूरानी जामा मस्जिद के पास स्थित ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी।
इसी प्रकार रमजान महीने में गांव रूण की चार मस्जिदों में एतकाफ (एकांत में बैठकर अल्लाह की इबादत करने वाले)में बैठने वालों का बुधवार देर शाम को मोहल्ले वासियों ने हर साल की तरह इस बार भी इस्तकबाल (स्वागत) किया। एतकाफ में बैठने वालों में से काफी लोगों को बुधवार देर शाम को माला और साफा पहनाकर उनके घरों तक जुलूस के रूप में पहुंचाया गया जहां पर दुआएं की गई और काफी लोगों को आज गुरुवार सुबह 6 बजे उनके घरों तक पहुंचाया ।
गौरतलब है कि गांव रूण में लगभग 20 बंदे विभिन्न मस्जिदों में बैठकर अल्लाह की इबादत कर रहे थे। इन्होंने 10 दिन दुनियादारी को छोड़कर मस्जिदों में रहकर देश में अमन, चैन ,शांति और इंसानियत का पैगाम देने की दुआएं की थी। मदीना जामा मस्जिद में पूर्व वार्ड पंच हारूनअली पांडु के इस्तकबाल के समय पेश इमाम मोहम्मद इकराम सहित मोहल्ले के काफी संख्या में गणमान्य मोहल्ले वासी उपस्थित थे।