
रूण फखरुद्दीन खोखर
गांव रूणके फार्मासिस्ट मादाराम डूकिया को बस स्टेशन के आसपास मंगलवार देर शाम को सड़क पर 500 रुपए नगद मिले, काफी देर तक मालिक नहीं मिलने के बाद इन्होंने मुस्लिम मोहल्ले में आकर नन्हे मुन्ने रोजेदार बच्चों को आइसक्रीम खिलाई

इन्होंने बताया कि इससे बड़ा पुनीत कार्य और कोई नहीं है। वही आइसक्रीम खाकर बच्चे बेहद खुश हुए और दुआएं दी। इस मौके पर काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







