[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गाजे बाजे व लवाजमें के साथ निकली ईशर गणगौर की सवारी।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका मंडल फुलेरा की ओर से श्री राम नगर स्थित कुमावत समाज बालाजी बगीची से ईश्वर गणगौर की भव्य सवारी गाजे बाजे व लवाजमें के साथ प्रमुख मार्ग से होते हुए मेला स्थल गंणगौरी बाजार में पहुंची,

जहां भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में खान पान की स्टाले, ठेले,चाट मिठाई,खिलौने वाले, झूले चकरी आदि लगाए गए जहां कस्बे व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने मेले काआनंद लिया

जबकि  ईसर गणगौर की सवारी प्रमुख मार्ग से कॉलोनियां होकर जाने पर महिलाओं ने इनकी पूजा कर अपने सुहाग की सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की इस अवसर पर पालिकाअध्यक्ष प्रति निधि जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पार्षद सरदार सिंह चौधरी, मदन गढ़वाल, पार्षद प्रति निधि धर्मेंद्र सैनी, गजेंद्र सिंह शेखावत,तथा पालिका के गणेश, राकेश, दुर्गा शंकर,तरुण शर्मा, विनोद टेलर,निर्मलवर्मा, ऋषि कुमार,सरजीत व सौरभ ईशर गणगौर की शोभायात्रा में सम्मिलित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]