12 सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन, नहीं मानेंगे मांगे तो करेंगे भूख हड़ताल या चक्का जाम।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के बैनर तले फुलेरा लॉबीपर मंगलवार को शाम 6 बजे रेलवे प्रशासन के खिलाफ रनिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।
तथा इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक को 12 सूत्रीय मांगों के साथ न्यू फुलेरा लॉबी में अजमेर मंडल के 30 क्रू को शिफ्ट किए जाने के विरुद्ध यहां के रनिंग स्टाफ में भारी रोष को देखते हुए एन डब्ल्यू आर ई यू की फुलेरा शाखा नेभारी विरोध प्रदर्शन किया यूनियन के सहायक महा मंत्री नरेंद्र सिंह चाहर ने रेल प्रशासन कोआगाह किया है कि अजमेर मंडल के किसी भी स्टाफ को यहां पोस्टिंग नहीं देंगे,
यदि प्रशासन को जरूरत है तो अजमेर से तमाम एएलपी और ट्रेन मैनेजर जयपुर नेम नोटिंग पर आना चाहते हैं उनको लाया जाए ये रेल प्रशासन और रनिंग स्टाफ के हित में होगा। यदि समय रहते रेल प्रशासन ने इन मांगों पर गौर नहीं फरमाया तो जरूरत पड़ी तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे और रेल रोकने का भी। इस विरोध प्रदर्शन में शंकर लाल बुगालिया, राम सिंह यादव सुरेंद्र सिंह सैनी हमीर सिंह सरवन चौधरी हीरालाल निठारवाल रमेश मीणा सुरेंद्र कुमावत सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे