समाजसेवी स्व. बागड़ी की पुण्यतिथि पर कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श कर की गई जिम्मेदारी तय
*ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीटिंग*
लक्ष्मणगढ़ 12 अप्रैल। समाजसेवी स्व आनंद कुमार बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर स्टेशन रोड पर श्रद्धा नाथ महाराज के आश्रम के पास स्थित श्याम शरणम् मैरिज गार्डन में कल शनिवार 13 अप्रैल को शाम 4.15 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज 12 अप्रैल शुक्रवार को ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया तथा अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक अनिल बागड़ी, कोषाध्यक्ष प्रेम बागड़ी, इन्द्रपाल धुपिया, मयंक कम्मा, उज्जवल बागड़ी, रामावतार सिंगोदिया, सज्जन बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल,मनोज राकसिया, कैलाश टांक, बुद्ध प्रकाश कटारिया, भागीरथ गौड़ ,सीताराम सांखला, महावीर जाजम, बाबूलाल सैनी आदि मौजूद थे।