
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर व सहायक रिटर्निग अधिकारी मकराना के निर्देश पर सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को दिव्यांग जन ने ट्राई साइकिल रैली निकालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को जाग्रत करने का संदेश दिया।

रैली उपखंड कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसे विकास अधिकारी हापू राम व सीबीइओ दीपक शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को प्रारंभ करने से पूर्व स्वीप टीम के सदस्य मुरली मनोहर मेघ, महेश कुमार, अनिल कुमार आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नारे लगाकर वातावरण निर्माण किया।

पंचायत समिति के शिव शंकर पारीक और समाज कल्याण विभाग के अमित कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में सहयोग प्रदान करते हुए मतदाता जागरूकता हेतु अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सभी को संबोधित किया।


Author: Aapno City News







