दर्जनों वाहनों, बग्गियों व रथों में जीवन्त झांकियां, गाजे बाजे व लवाजमें के साथ निकाली भगवा रैली राम मय हुआ नगर,हजारों नर नारियों ने लिया भाग।
फुलेरा दामोदर कुमावत) श्री राम जन्मोत्सव व हिंदू नववर्ष रामोत्सवके उपलक्ष में भव्य विशाल भगवा शोभायात्रा कस्बे के श्री राम नगर स्थित कुमावत समाज श्री बालाजी बगीची से विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल,शोभायात्रा समिति एवं हिंदू समाज की बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भगवा वेशभूषा में चार दर्जन से अधिक वाहनों डीजे ट्रैक्टर बग्गी रथों सहित वाहनों में विराजमान देवी देवताओं की भव्य जीवंत झांकियों में विशेष वेशभुषा में श्री बालाजी बगीची चौक से शोभायात्रा रवाना होकर कस्बे के विभिन्न एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए भगवा रैली 1 किलोमीटर तक लंबी कतारों में अनुशासन रूप में देखने को मिली,
यह शोभा यात्रा हर घर द्वार पर अपनी जीवंत झांकियों का दृश्य दिखाते हुए बढ़ती रही, आयोजन समिति के संयोजक भागचंद कंकरालिया, धनराजशर्मा, दीपेश सैनी, विष्णु सेन, गोविंदसिंह बडगूजर ‘जब्बू’ माहेशदाधीच,जोरावर सिंह सहित कर्मठ सनातनी कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति से पूनमकुमावत,गीताशर्मा सीमाशर्मा,पूजाभाटी,बीना शर्मा,मीनाक्षी, विद्या सहित महिलाओं ने शोभायात्रा की कमान संभली।
शोभायात्रा से पूर्व ही भव्य तैयारियां की गई जो आज कस्बे को संपूर्ण रूप से राम मय व भगवा मय बना दिया, वही शोभा यात्रा का प्रारंभ से ही लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत करते हुए जलपान की व्यवस्था भी की, अजमेरी गेट के पास साहू परिवार की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जबकि जीव मॉडर्न स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा को ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई, शोभा यात्रा सियाराम बाबा की बगीची पर पहुंचने पर ठंडा पैय उपलब्ध कराया गया, इसी प्रकार पंच बत्ती चौराहे होते हुए ओवर ब्रिज से न्यू कॉलोनी होते हुए मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली गई
जिसे देखने को जनसमूह उमड़ पाड़ा,इस ऐतिहासिक शोभायात्रा ने पूरे फुलेरा को भगवा और राम मय बना दिया कस्बे के संपूर्ण वातावरण ने भगवा रूप ले लिया जबकि शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने पूर्व से ही पुख्ता इंतजाम में पुलिस के साथ आर ए सी के जवानों ने बड़ी मुश्तदी से सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमान संभाले हुए मौजूद रहे। हालांकि शोभा यात्रा के दौरान इंद्रदेव ने अपनी पलके खोली और एका एक हलकी बारिश ने शोभायात्रा के बढ़ते तेज कदमों को थोड़ा ब्रेक लगवा दिया परंतु सनातनी युवा और यूवतियों ने राम नाम के उद्घोष के साथ अपना सफर तय किया,
इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई और नववर्ष को आगमन को सलामी दी गई। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम द्वारा उपस्थित जनसमूह को ऊर्जावान एवं ओजस्वी भाषण देकर युवाओं में जोश दिलाया। शोभायात्रा का समापन स्कूल ग्राउंड पर बड़ी धूमधाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुरूप तथा शोभायात्रा में सहयोग करने वालों को सम्मानित करके समापन किया गया।