[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बाबासाहेब डॉअंबेडकर की जयंती पर कस्बे में निकाली वाहन रैली,सर्किलपर किया कविसम्मेलन काआयोजन, बाबा की बताई राह पर चलनेसे होगा समाजोत्थान,


फुलेरा (दामोदर कुमावत) भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमरावअंबेडकर की133 वीं जयंती कार्यक्रम, डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेल फेयर सोसायटी राजस्थान  फुलेरा के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव में रविवार को सुबह 8 अंबेडकर सर्किल फुलेरा पर डॉ भीमरावअंबेडकर की प्रतिमा पर माला एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

संस्था के अध्यक्ष शांति लाल वर्मा ने बताया कि दोपहर 3 बजे विशाल वाहन रैली धोबी घाट से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो, कॉलोनियों व बाजरो से होते हुए पुराने बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर पहुंच कर रैली का समापन हुआ।

इस अवसर पर रैली में भंवर लाल सांभरिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, महेश कुमार वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, गोपाल बौद्ध, गणपत हटवाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वाहन रैली के पहुंचने पश्चात रात्रि 8:00 बजे से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज हास्य कवि, वीर रस, आदि से शराबोर कवियों ने शिरकत की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]