[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गांव के लाल ने यूपीएससी में पांचवी रैंक लाकर क्षेत्र जिले एवं राज्य का नाम किया रोशन।


काजीपुरा ग्राम के किसान पुत्र दुलीचंद कुमावत का  परीक्षा 2023 में हुआ चयन,बधाई देने वालों का लगा तांता –

फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कहते हैं”खुद को कर इतना बुलंद, कि खुदा खुद पूछे कि  तेरी रजा क्या है……   इस पंक्तियां को निकटवर्ती ग्राम काजीपुरा निवासी दुलीचंद कुमावत पुत्र नानुराम कुमावत ने चरितार्थ किया है, युवक दुलीचंद ने  यूपीएससी परीक्षा 2023 में श्रम ब्यूरो एवं भारत सरकार मंत्रालय ,जांच अधिकारी ग्रेड 1 भारत सरकार (ऑल इंडिया पांचवी रैंक) में चयन होने पर परिजनों और ग्रामवासीयो में खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा ।

दुलीचंद कुमावत जयपुर जिले की सांभर तहसील के ग्राम  काजीपुरा के एक किसान परिवार के हैं। ये काजीपुरा सरपंच नवरत्न कुमावत के भतीजा है । उन्होंने बताया कि “पुत का पैर पालने में ही दिख जाते हैं”बहुमुखी प्रतिभा के धनी दुलीचंद को इस प्लेटफार्म पर लाने का श्रेय उनके प्रेरणा स्रोत चाचा  चौथमल कुमावत और बड़े ताऊ गुलाराम कुमावत तथा पिता नानुराम कुमावत छोटे चाचा आनन्दी लाल भंवरलाल को भी जाता है। सरपंच एवं चाचा नवरतन कुमावत ने बताया कि ” कौन कहता है की प्रतिभा छुपाई जा सकती है हम कहते हैं कड़ी मेहनत के सामने आसमान भी झुकर सलाम करता है “पूरे भारत देश में पांचवी रेंक प्राप्त करने वाले हैं दुलीचंद ने इस बात को साबित कर दिया कि हर परिवार में एक व्यक्ति होता है

दुलीचंद के माता-पिता

जो गरीबों की जंजीर तोड़ता है वह व्यक्ति बने और सच में मेहनत रंग अपने आप भविष्य खुद लिखती है। सफल प्रतिभागी दुलीचंद के पिता नानूराम घर पर खेती का कार्य करते हैं तथा माता शांति देवी घर का कार्य करती है तो दुलीचंद ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लगातार मेहनत करके उनके दादा श्री भोलूराम माचीवाल का सपना साकार किया उनका सपना था कि मेरे परिवार का एक सदस्य प्रशासनिक सेवा में जाकर नाम रोशन करेगा जो कि दुलीचंद ने अपनी मेहनत से उस मुकाम तक पहुंच कर आज पूरे फुलेरा विधानसभा क्षेत्र और ग्राम काजीपुरा का नाम रोशन किया , गौरतलब है कि दुलीचंद की दादी श्रीमती सरजू देवी कुमावत भी पूर्व सरपंच रह चुकी है, सभी ग्रामवासियों ने घर पर जाकर उनका माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी जिससे ग्राम काजीपुरा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]