मकराना (मोहम्मद शहजाद)। बागोट स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल कय्यूम कादरी इसी माह उमराह के लिए मक्का, मदीना की पवित्र यात्रा पर जा रहे है।
इस अवसर पर बागोट ग्राम वासियों द्वारा मौलाना का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्थानीय निजाम पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष सत्तार भाई लोहार, सरपंच सुरेश रामावत, हनुमान वैष्णव, हेमाराम मुरावतिया, नाथु जी तेली, शौकत अली तेली, अब्दुल सत्तार रंगरेज,
मौलाना अब्दुल अजीज, बेदीराज बांगड़िया, नवल वैष्णव, जेपी बांगडिया, याकुल अली लुहार, अब्दुल रज्जाक साई, समसु दरेश सहित ग्राम वासियों ने उमराह पर जा रहे मौलाना अब्दुल कय्यूम कादरी का स्वागत किया। इस अवसर पर छोटे मुस्लिम बच्चों ने भी मौलाना को नात शरीफ सुनाकर उनका इस्तकबाल किया।