(दीपेंद्र सिंह राठौड)
पादूकलां।निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव – 2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सतरंगी सप्ताह का आयोजन ब्लॉक स्वीप प्रभारी एवं विकास अधिकारी डॉ सुनिता परिहार के निर्देशन मे किया जा रहा है।
सतरंगी सप्ताह के द्वितीय दिवस गुरूवार को ग्राम पादूकलां में इण्डिगो कलर थीम के साथ अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम नारो के साथ बैण्ड वादन करवाकर श्रमिक वर्ग को मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने की अपील की गई। डॉ परिहार द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवाते हुए समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचकर 26 अप्रेल 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने बूथ पर मतदान अवश्य करने का आव्हान किया गया।
ब्लॉक स्वीप शाखा प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने बताया कि पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मे आधार कार्ड जैसे 12 प्रकार के दस्तावेजो से भी मतदान करने, मतदान केन्द्रो पर छाया, पेयजल, व्हील चेयर जैसी मूलभूत सेवाओं, विभिन्न एप, मतदाता हैल्प लाईन नम्बर, मतदाता हैल्प डेस्क आदि के बारे मे अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता राकेश कुमार मेहरिया, ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, बीएलओ आशाराम परासरिया, महावीर प्रसाद रुणवाल, श्यामलाल ,सुशीलबेडा, गजेंद्र सिंह आंगनबाडी कार्यकर्ता सरोज सैन, सन्तोष शर्मा, जशोदा पारीक साथिन अनुराधा आदि उपस्थित रहे।