ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

मोबाइल को बच्चों से रखे दूर- वरना उठाना पड़ेगा नुकसान-संत रामबल्लभ महाराज


रूण फखरुद्दीन खोखर

हिलोड़ी में हुआ सत्संग का आयोजन

रूण-अपनी कमाई के हिस्से में से कुछ धन परमार्थ कार्यों के लिए हमें खर्च करना चाहिए, गर्मी के मौसम में हमें पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की और चारा की व्यवस्था में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, यह बहुत ही पुनीत कार्य है। यह विचार नोखा चांदावता धाम के युवा संत रामबल्लभ महाराज ने पंचायत समिति मूंडवा के गांव हिलोड़ी में एक सत्संग कार्यक्रम में मंगलवार को व्यक्त करते हुए कहा

कि पाप की जड़ अस्पताल में और पुण्य की जड़ पाताल में मिलती है अर्थात हम कमाई के हिस्से में से कुछ खर्च नहीं करेंगे तो हमें बीमारी में पैसा खर्च करना पड़ता है, इसी प्रकार इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को बिगाड़ने में मोबाइल का पूरा योगदान है इसलिए हमें विशेष कर छोटे बच्चों और युवतियों से मोबाइल को दूर ही रखना चाहिए इन्होंने मोबाइल के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आने वाले कुछ ही सालों में सबसे ज्यादा आंखों के रोगी और मानसिक रोगी होंगे

और विशेष कर भूलने की बीमारी और बच्चों को नींद नहीं आने की बीमारी तो अभी से ही शुरू हो गई है, इसीलिए मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें ,इस मौके पर इन्होंने और जनाणा के राधेश्याम उर्फ भीरा महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया । इस मौके पर सिकूनराम, जगराम ,मादाराम, धर्माराम, सरूप राम खुड़खुडिया, सरपंच पपूराम ,सुखराम, मुनाराम गुटाराम, लामरोड़ और पपूराम कस्वा सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने संत रामबल्लभ महाराज, संत मांगीलाल महाराज सहित अन्य संत महात्माओं का स्वागत सत्कार किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer