फुलेरा (दामोदर कुमावत) हनुमान जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को नगर के सभी धार्मिक स्थलों पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम, हर्षऔर उल्लास के साथ मनाया गया। श्री उमा महेश्वर मंदिर में पंच दिवसीय हनुमानजन्मोत्सव का श्री गणेश श्री हनुमान जी का भव्य श्रृंगार,आतिश बाजी, दोपहर 12:00 बजे आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।
यह जानकारी डॉ गणेश चंद्र दाधीच ने देते हुए बताया कि यह जन्मोत्सव कार्य क्रम लगातार पांच रोज शनिवार तक रहेगा। इसी प्रकार से रामनगर स्थित श्रीकुमावत समाज बालाजी बगीची से श्री बजरंग बाल मंडल की ओर से बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई जबकि विश्वकर्मा मंदिर पर स्थित श्री बालाजी के सुरेश जांगिड़ ने चोला चढ़कर भव्य श्रृंगार किया।
तथा रेलवे लोको शेड में स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण पर शुभेंदु गॉड, योगेंद्र प्रसाद कुमावत बाबू व अभिषेक कुमावत की ओर से 108 हनुमान चालीसा का संगीत मय पठन गायक कलाकारो द्वाराविभिन्न मनमोहक धुनों पर पठन किया गया।
वहीं सियाराम बाबा की बगीची हर सिद्ध हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पठन तथा पुराना फुलेरा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में अल सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों नर नारियों का ताता लगा हुआ नजर आया जबकि मंदिर समिति द्वारा मेले का आयोजन कर पंचमुखी बालाजी मंदिर को सजाकर मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूरा नगर श्री हनुमान जय हनुमान सहित राम मय हो गया, संध्या के वातावरण में ढोल, नगाड़े, झालर व मंजीरों की झंकार दूरदराज तक सुनाई दे रही थी। वही श्री सिद्ध गणेश मंदिर न्यू कॉलोनी से प्रातः श्री बांदे के बालाजी के लिए पंडित महेश शर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा रवाना हुई।