[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीजी की नगरी में श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित आठवां यज्ञोपवित्र व सामूहिक विवाह समारोह संपन्न।



तरेपन बटूको ने ली जनेऊ व छ जोड़ो ने खाए फेरे।

नाथद्वारा वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर की एक सौ बीस फिट रोड पर गणेश टेकरी रोड़ पर स्थित  शिव प्रतीमा के पिछे स्थित पार्किंग में श्रीमाली समाज द्वारा आठवा सामूहिक विवाह सम्मेलन व बटुक (यज्ञोंपवित्र) का अयोजन किया गया जिसमे तरहपन बटुको सहित छ जोड़े ने खाए फेरे। इस अवसर पर समाज के भामाशाह छुपे   रुस्तम समाज सेवी मदन लाल त्रिवेदी ने बताया कि हर वर्ष समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन व  जनेऊ का अयोजन किया जाता रहा है

जिसके चलते आज श्रीमाली समाज का आठवां आयोजन अखिल भारतीय श्रीमाली समाज के पुष्कर संस्था अध्यक्ष विधु शेखर श्रीमाली मुख्य अतिथि सहित सचिव कैलाश त्रिवेदी, मेवाड संस्था के डा मोहन श्रीमाली,नाथद्वारा संस्था के गुलाब दुर्गावत, गौतम दवे, कांति लाल ओझा जोधपुर , ओम प्रकाश ओजा, जोधपुर सहित यूवा अध्यक्ष अखिल ओजा मौजूदगी की मौजूदगी में भव्य आयोजन किया गया इस से पूर्व समारोह आए सभी अथितियो का श्रीमाली समाज के छुपे रुस्तम समाज सेवी,भामाशाह मदन लाल त्रिवेदी सहित आयोजन समिती के सदस्यों द्वारा मेवाड़ी परंपरा अनुसार मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एकलई ओढ़ा कर परंपरा अनुसार स्वागत किया गया इस अवसर पर श्रीमाली समाज के सैकड़ो महिला पुरुष पारंपरिक वेश भूषा में मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]