
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ के साथ ही उत्सव मनोरथ आयोजन सहित पहलवानों की नगरी नाथद्वारा नगर में स्थित सनाढय समाज के अंबावाड़ा अखाड़े पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रामायण पाठ का अयोजन किया गया

जिसके चलते अखाड़ा के उस्ताद कन्हेया लाल जी के दिशा निर्देश मे नव युवक मंडल के दुर्गेश, गोविन्द, चन्द्र शेखर, ओम प्रकाश, दिनेश कुमार, बिक्रम, श्याम सुंदर, शंकर, गोविन्द दादा जितेंद्र कुमार, कृष्ण कांत गोपाल,रजनी कांत दिलीप कुमार सनाढय सहित कई यूवाओ ने इस हनुमान जन्मोत्सव आयोजन में भाग लिया।


Author: Aapno City News







