प्रेरणा उत्सव में भाग लेकर लौटे छात्र-छात्राएं



नाथद्वारा राजसमंद जिले के नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव में भाग लेकर लौटे दल का स्वागत किया एवं उन्होंने अपने अनुभवों से विद्यालय परिवार को अवगत कराया। विद्यालय प्राचार्य श्री घनश्याम मीना ने बताया कि प्रेरणा कार्यक्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 13 अप्रैल से 20 अप्रैल  तक भाग लेकर लोटे। कार्यक्रम में राजसमंद जिले के रेलमगरा ब्लॉक की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा की छात्रा माही आमेटा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा के छात्र मानस बागोरा ने भाग लिया।

मार्गरक्षी की रूप में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका प्रमिला शर्मा ने भाग लिया।कुमारी माही आमेटा कक्षा 9 ने बताया कि प्रेरणा प्रोग्राम में जाने का श्रेय नवोदय विद्यालय समिति, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को है। उसने बताया कि हमने जीवन के आवश्यक मूल्यों के विषय के बारे में जाना यह मूल्य हमें हमारे देश को विकसित बनाने में किस तरह सहायता प्रदान कर सकते है। संस्कृत भाषा के विषय में जाना। मानस कक्षा 11 ने बताया कि वहाँ अपने जीवन के मूल्यों के महत्व को समझा तथा ये किस प्रकार से हमारे व हमारे देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है यह हमने जानने का प्रयास किया। प्रमिला शर्मा अध्यापिका ने प्रेरणा कार्यक्रम में मार्गरक्षी के रूप में भेजने के लिए अपना सौभाग्य माना। इसमें उन्होंने नवोदय विद्यालय समिति का धन्यवाद किया।
—000—

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer