(दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां।लोकसभा आम चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत डोडियाना में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता जागरूक रैली निकल गई। जिसमें बीएलों टीम के साथ टोलिया बनाकर पूरे गांव में हर गली मोहल्ले में मतदाताओं कोअधिक से अधिक मतदान करने के लिए26 तारीख को बूथ पर पहुंच कर मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर डोडियाना बीएलों गजेंद्र सिंह,अंबालाल,हनुमानराम के साथ टोली टीम प्रभारीसोहनराम,प्रियंका शर्मा,सजनी बेनीवाल,उषाशर्मा,संतोषदेवी,मीराज़ोरम,सुमित्रादेवी,कैलाशमाठ ,संतोषकुमार,पलकलटियाल,शोभादेवी, प्रदीपशर्मा,प्रेमलताशर्मा आदि मौजूद थे। गांव के मुख्य मार्ग का चौराहे से मतदान रैली को को निकाला गया। साथ ही ग्रामीणें को व युवाओं को पीले चावल बाटकर लोकतंत्र के इस महार्पव में अधिक सेअधिक मतदान केलिएनिमंत्रण दियागया।