[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

23 हजार रु. से भरा पर्स लौटाकर अशोक सारवान ने दिया ईमानदारी का परिचय


ईमानदारी अभी भी जिंदा है:-थाना प्रभारी बी एल मीणा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा पोस्ट ऑफिस के बाहर सड़क पर एक लेडिस पर्स गिरा हुआ था,  अशोक सारवान उधर से जा रहा था तभी उसकी नजर सड़क पर पड़े लेडिस पर्स पर पड़ी, जिसे उठाकर सारवान ने देखा पर्स में 23000 रुपए थे।

अशोक सारवान ने पार्षद प्रमोद मीणा को फोन किया और बताया कि मुझे एक पर्स मिला है, जिसमें 23 हजार रुपये रखे हुए है। इस पर प्रमोद मीणा ने कहा कि पुलिस थाने पर आ जाओ इसके साथ ही प्रमोद मीणा भी थाने पहुंचकर थाना धिकारी बाबू लाल मीणा को पर्स सुपूर्द कर दिया।तथा पार्षद मीणा जानकारी जुटाते हुए पोस्ट ऑफिस पहुंचकर पोस्ट ऑफिस के बाबू से पूछ ताछ से पता चला कि वह पर्स मायला बाजार निवासी अनिता जैन का है।

इसपर उन्हें थाने पर बुलाकर बेग के बारे में जानकारी करने के बाद संतुष्ट होने पर थाना धिकारी बाबूलाल मीणा ने महिला को उसका पर्स लौटा दिया। इसपर थाना धिकारी मीणा ने कहा कि  अभी भी ईमानदारी जिन्दा है। वही अनीता जैन भी खोया हुआ रूपयों का बैग पाकर गदगद हो गई ।इस अवसर पर प्रवीण सारवान,अशोक  सारवान, प्रमोद मीणा, अनिता जैन सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे?।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]