मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक मकराना उपखंड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सीबीईओ शुक्ला ने विभाग के कार्य व दायित्वों को समयबद्ध पूरा करने को कहा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए रवि राठौड ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राज्य स्तर पर मकराना की रैकिंग सुधारने व परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही। अन्य वार्ताकारों में प्रधानाचार्य दिलीप पारीक ने पी ई ई ओ अधीनस्थ विद्यालयों के बेहतर संचालन करने, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करने व सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने और प्रधानाचार्य शारदा प्रकाश गुप्ता ने सत्रांक के अंतिम समय किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य उन्नति दीवान व संध्या कुमारी ने नव प्रवेश उत्सव पर कार्यक्रम बनाकर जागरूकता लाने व शाला दर्पण का कार्य प्रभावित तरीके से करने की मीटिंग में बात कही। इस अवसर पर दीपक शुक्ला ने गुनगुन बाल पत्रिका का विमोचन किया। मीटिंग में मकराना ब्लॉक के 74 प्रधानाचार्य व चेतन राजपुरोहित ब्लॉक साक्षरता समन्वयक उपस्थित रहे।