मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर के भाटीपुरा क्षेत्र मे 3 से 4 ऐसी निवासरत गलियां है जिनमें सीवरेज कार्य के दौरान जलदाय विभाग की लाइनों को डैमेज कर दिया गया। जिससे हालात ऐसे बने हुए हैं कि उन लाइनो के माध्यम से गंदा बदबू दार पानी जलदाय की लाइनों मे जा रहा है।
पानी की 40 मिनट की सप्लाई में 20 मिनट तक तो गन्दा पानी आता रहता है। हफ्ते में एक बार पानी की सप्लाई दी जाती है उसमें भी ऐसे हालात बने हुए है, जिससे आमजन पेयजल किल्लत से परेशान हो रहे है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सूरजपाल बड़त्या ने डीडवाना कुचामन जिला के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया की गरीब, मध्यम वर्ग के लोग पेयजल की किल्लत से बहुत परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में महंगे दामों पर पानी के टैंकर इस कच्ची बस्ती के लोगों पर आर्थिक बोझ बनता जा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण की मांग की।