मौलाना के हत्यारो को गिरफ्तार करने सहित मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


मकराना के मौलानाओ ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। गत शुक्रवार 26 अप्रैल को अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद में तीन अज्ञात बदमाशों ने देर रात लाठी डंडों से पीट-पीटकर वहां के इमाम मौलवी माहिर मोहम्मद  की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसको लेकर मकराना के सभी मस्जिदों के इमाम ने एकजुट होकर हत्यारो को गिरफ्तार करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मकराना उपखंड अधिकारी के मार्फत सौंपा है।

इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा की ऐसा कुकृत्य करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये, ताकि प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो। सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर कलंक है। साथ ही मृतक मौलाना के परिवारजनो को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने के लिए भी सरकार से मांग की। विधायक गैसावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियो के सम्पर्क में है। इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए प्रदेश के डीजीपी से दूरभाष पर वार्ता भी की है। इस दौरान मौलाना कमर आलम रजवी, मौलाना शाहरुख रजवी, मौलाना मोहम्मद सलीम, मुफ्ती मोहम्मद रमजान, मौलाना शाकिर अली, मौलाना असगर अली रजवी, मौलाना मुख्तार अहमद, मौलाना गुलाम सय्यद अली, मौलाना मोहम्मद अबरार अली अशरफी, मौलाना शोएब मदनी, मौलाना रमजान बरकाती, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, अनवर अली गहलोत, आबिद हसन गैसावत सहित अन्य मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer