[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न

तेजाराम लाडणवा नागौर

200 लोगों ने शिविर में पहुंच कर लिया परामर्श लाभ



मेड़ता सिटी के निकटवर्ती ग्राम नोखा चादावता में ए एस जी नेत्र चिकित्सालय जोधपुर एवं द्रोणाचार्य माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्शिवर का आयोजन किया गया


ए एस जी नेत्र चिकित्सालय टीम के प्रभारी महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोखा चंदावता स्थित श्री देवराज चौरडिया हॉल में एकदिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच एवं परामर्शिवर का आयोजन 30 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 तक आयोजित किया गया।
10 से दोपहर 1 तक 200 लोगों ने कैंप में पहुंचकर परामर्श लाभ लिया गया


जांच के दौरान 200 में से 20 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया
इस मौके पर ए एस जी हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सालय जोधपुर से डॉक्टर सवाई सिंह महेश चंद हेम सिंह मुंतज़िर एवं द्रोणाचार्य माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ओम प्रकाश सेन सहित नोखा चांदावता के अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]