फुलेरा की होनहार अनूपा दाधीच को पूर्वआईपीएस किरण बेदी ने पी एच डी से नवाजा।


अनूपा ने केमिस्ट्री विषय पर किया शोध कर ,पाई उपाधि,
बधाईयों का लगा अंबार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा निवासी डॉ. गणेश चंद्र दाधीच की सुपुत्री अनूपा दाधीच की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश इस कदर जहन में उतरी की शादी के पश्चात भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सक तो नहीं बन पाई परंतु पक्का इरादाऔर कड़ी मेहनत करते हुए केमिस्ट्री विषय पर ज्योति महिला विद्यापीठ यूनिवर्सिटी जयपुर से डॉक्टर ऑफ फिलोसफी (पीएचडी) की डिग्री प्राप्त करी


यह उपाधि इन्हें  पूर्व आईपीएस किरण बेदी के कर कमलो से 25 अप्रेल 2024 को ज्योति महिला विश्व विद्यालय जयपुर में प्रदान कर  अलंकृत करी। डॉ.अनूपा दाधीच के पिता डॉ.गणेश चंद्र दाधीच ने बताया कि बेटी अनूपा बचपन से ही पढ़ने में तेज तरार थी और इसकी ख्वाहिश थी कि मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनु, इसके लिए पीएमटी कोचिंग के लिए एलेन इंस्टीट्यूट में  दाखिला लिया परंतु उस समय भाग्य को मंजूर नहीं था, तथा बाद में शादी के बाद बीएससी करी जबकि  अनूपा की शादी जयपुर निवासी एड. रामअमित दाधीच के संग हो गई थी पर सब जिम्मेदारियां निभाती  हुई


अनुपा अपनी शिक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित थी। ससुराल में रहते हुए ही फिर एमएससी की तथा हाल ही में अनुपा ने ज्योतिमहिला विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री विषय पर(पी एच डी) की उपाधि से अलंकृत होते हुए डॉक्टर बन के दिखा दिया। गौर तलब है कि डॉ.अनूपा के दादाजी स्व. वैद्य  हनुमान प्रसाद जी भी इस क्षेत्र में जाने-माने डॉक्टर थे जबकि उनके ताऊ डॉ प्रभु दयाल दाधीच पिता डॉ गणेश चंद्र दाधीच भाई डॉअविनाश आदि परिवार में डॉक्टर होने के कारण अनूपा ने भी डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रख रखी थी,इनकी इस ख्वाइश को पूरा करने में इनके पति श्री राम अमित दाधीच की पूरी पूरी मदद रही ।।


डॉ. अनूपा दाधीच को पूर्व आईपीएस किरण बेदी के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने पर भाजपा सीकर जिला प्रभारी श्री प्रकाश दाधीच, बीकानेर से आशीष दाधीच, जयपुर से एडवोकेट राम अमित दाधीच ,जयपुर से प्रभु नारायण दाधीच, फुलेरा दाधीच समाज अध्यक्ष बेनी गोपाल दाधीच ,फुलेरा विप्र समाज अध्यक्ष राजू दाधीच,दाधीच समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मिश्रा,रवि दाधीच,पंडित रामावतार दाधीच,वैद्य प्रभुदयाल दाधीच,विजय गोपाल दाधीच,कृष्ण चंद्र दाधीच ,महेश दाधीच,डॉ अविनाश दाधीच,डॉ अनिरुद्ध दाधीच ,पूर्व बरकुतल्ला स्टेडियम  कोच उमा दाधीच,पंडित रामावतार तिवाड़ी ,विमलेश दाधीच,आजाद दाधीच,हिमांशु दाधीच आदि व सभी परिवारजनों  ,परिचितों  ने बधाइयां दी है ,सभी ने डा अनूपा दाधीच के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी है

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer