[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन योग जागरूकता रैली निकाली


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के ग्राम बुड़सू के सेठ श्री मोहनलाल तुवानी राजकीय आयुर्वेद औषधालय में डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देशन में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ।

इस अवसर पर आयुर्वेद डॉक्टर सत्य प्रकाश ने आमजन को बताया की विभिन्न योग के माध्यम से हम दैनिक जीवन में योग अपनाकर कई बीमारियों से बिना दवाई के रोग मुक्त हो सकते है। उन्होंने बताया की नित्य योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने नियमित योग करने की सलाह दी।

इस दौरान आमजन को योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु बूडसु के मुख्य बाजार में योग जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें डा. सत्य प्रकाश, योग प्रशिक्षक हेमांशु जांगिड़, जेठाराम भाकर, लेखराज, महावीर, भैरूराम प्रजापत, बनवारी शर्मा, दामोदर शर्मा, गोविंद व्यास, महावीर महाजन सहित ग्रामीणों और बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]