रूण- फखरुद्दीन खोखर
ईनाणा में प्रवेशोत्सव का आगाज
रूण- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनाणा में सत्र 2024 – 25 का आरंभ और प्रवेशोत्सव का बुधवार को सामूहिक रैली के माध्यम से किया गया । रैली में विद्यार्थियों के द्वारा “चालो रे चालो, सरकारी स्कूल चालो ” एवं बनो शिक्षित संस्कारी ; चलो स्कूल सरकारी ” जैसे नारों का निनाद किया गया ।
प्राचार्य भँवरलाल जाट ने बताया कि प्रवेशोत्सव को लेकर मौहल्लावार समितियाँ गठित कर संपर्क आरंभ कर दिया गया है। जाट ने बताया कि ई लाइब्रेरी , स्मार्ट क्लास, योगाभ्यास, ऑनलाइन मॉनिटरिंग और योग्यतम स्टॉफ द्वारा गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई इस विद्यालय का मुख्य आकर्षण है। गत 25 वर्षों का शैक्षिक और सहशैक्षिक इतिहास अभिभावकों के लिए जमानत है। “शिक्षित ईनाणा : संस्कारी ईनाणा ” हमारा मुख्य ध्येय है।
इस अवसर पर सरपंच रूपाराम रोज, प्रेमाराम ईनाणियाँ, कोमल साँखला,खुशबू पारीक,रामप्रकाश चौधरी, रामलाल ईनाणियाँ, विमला चौधरी, राजकंवरी , नीता, किरण, सविता,संगीता चौधरी, रंजना जेठू , मधुबाला सैन,और सरिता मुण्डेल उपस्थित रहे । सरपंच रुपाराम रोज ने ईनाणा में शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।