[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ओबीसी एसोसिएशन ने शाखा प्रबंधक यादव को  दी भाव भीनी विदाई ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उ.प. रेलवे के जयपुर मंडल की ‘द रेलवे एम्पलाइज को ऑपरेटिव बैंक लि ‘जयपुर बैंक शाखा प्रबंधक सत्य नारायण यादव के सेवा  निवृत्ति के अवसर पर उ.प. रेलवे ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधि कारियों ने सेवानिवृत्ति  शाखा प्रबंधक यादव को गुलदस्ता देकर साफा एवं माला पहनाकर सप्रेम, भावभीनी विदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी।

इस मौके पर एसोसिएशन के राष्टीय महासचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सत्यनारायण यादव एक कुशल प्रबंधक व सहनशील व्यक्तित्व के धनी है इन्होंने बैंक एवं रेल कर्मियों को बेहतरीन सेवाएं दी है जो सदैव याद रहेगी । हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर सहित मंडलमंत्री जयपुर अनिल कुमार, संतोष कुमार सैन, तुषार कांत प्रसाद, राजेंद्र यादव, अशोक कुमावत, अशोक सैनी समेत काफी सारे ओबीसी एसोसिएशन पदाधिकारियों ने शाखा प्रबंधक को सप्रेम विदाई दी एवं उनके योगदान की सराहना की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]