रूण फखरुद्दीन खोखर
पिछले 3 साल से कर रहे हैं गर्मी के मौसम में विशेष सेवा
रूण-गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः प्रायः सभी जल स्त्रोत सूख गए हैं ,वहीं बड़े जल स्त्रोत जहां भी है वहां पर पानी की कमी आ गई है, ऐसे में मुक प्राणियों, गोवंश, जंगली जानवर तथा पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने की समस्या पैदा हो गई है, इसी समस्या को मदेनजर रखते हुए पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण के पांडू ब्रदर्स इस पुनीत कार्य में आगे आए हैं।
नजीरअली बुलट और खालिद अली पांडु ने बताया किसान हुसैन अली पांडू और हाजी रमजान अली अपने खेत के पास में स्थित एक नाडा को गर्मी के मौसम में विशेष रूप सें पशु पक्षियों के लिए मीठे पानी से भर रहे हैं। हुसैनअली पांडू और इमरान अली ने बताया ने बताया जंगल में आदमी कहीं पर भी जाकर पानी की प्यास बुझा सकता है, मगर मुकबधिर पशु पक्षी पानी के बिना दम तोड़ते नजर आते हैं,
इसीलिए यह खुद सप्ताह में दो बार ट्यूबवेल से सबसे पहले इस पड़ायला नाडा में पानी भरते हैं और बाद में खेत की फसल में पानी देते हैं और यह मुकबधिर पशु और पक्षियों को पानी पीते हुए देखकर सुकून पाते है। इन्होंने बताया कि इस कार्य में इनकी घरवाली और मेरे लड़के भी साथ देते हैं और यह कार्य हर साल भीषण गर्मी में बरसात होने तक जारी रहता है, गौरतलब हैं कि हुसैन भाई एक गरीब किसान है लेकिन पशु पक्षियों के लिए पानी के पुण्य को देखते हुए ईश्वर अल्लाह ने उनकी दुआ को सुना और इस बार इनका हज यात्रा में नंबर आ गया है और सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना पवित्र तीर्थ स्थल इसी साल जोड़े के साथ हज करने जाएंगे। वही ऐसा पुनीत कार्य करके हाजी रमजान अली पांडू ने भी पिछले साल ही हज किया था।
इसी संदर्भ में गौशाला की गायें चराने वाले गोपालक राजाराम शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में हमें गायों को पानी पिलाने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है लेकिन इस नाडा में पानी डालने से हमें बहुत ही सुविधा मिलती है, इन्होंने कहा कि प्यासे को पानी भूखे को भोजन इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है ।इसी प्रकार हुसैन अली और रमजान अली पांडू ब्रदर्स की चर्चा जगह-जगह हो रही है।