मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर मकराना में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस वर्ष 2024 को जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को निश्चित करने की तर्ज पर मनाया गया।
इस दौरान विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर मजदूरों को जागरूक किया गया। इस दौरान ताल्लुका अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती कुमकुम ने बताया की इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना है।
उनके काम की सराहना करना, श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना है। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष सगीर अहमद, पैनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, मोहम्मद उमर गैसावत, भंवरा राम डूडी, गिरधारी जोशी, अशोक बावरी सहित न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे।