मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिले के परबतसर तहसील के हरसौर में जिला रसद अधिकारी नागौर के आदेशानुसार तीन राशन डीलरो का लाइसेंस निलंबित किया गया है। लंबे समय से राशन सामग्री के वितरण में मिल रही शिकायतो में जांच के दौरान हरसौर कस्बे के उचित मूल्य दुकानदार नेमीचंद मेघवाल, गोगाराम मेघवाल व शंकरलाल राव को जांच में दोषी पाया गया।

जिला रसद विभाग के जांच दल में निरीक्षक रामलाल जाट, रामनिवास बेरवाल, बजरंग लाल ने संयुक्त रूप से जांच कर तीनों राशन डीलरो के द्वारा गबन की गई राशन सामग्री, वितरण की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान मौजूद आक्रोषित ग्रामीणों ने राशन डीलरो को खरी खोटी सुनाई और चोर बताया।

इस दौरान समाजसेवी कन्हैयालाल तिवाड़ी ने राशन डीलरो के बकाया गेहूं की जांच की मांग की है। इस दौरान समाजसेवी बुधराज सोनी, सरपंच प्रतिनिधि सुलतान मोहम्मद, दशरथ सिंह राठौड़, कुतबुद्दीन मुल्तानी, अनवर अली, वार्ड पंच अब्दुल शकूर, मजीद कमांडो, खातून बानो, मरियम बानो ने ग्रामीणों से समझाइश की।

Author: Aapno City News






