फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवृति ग्राम पंचायत खंडेल में स्थित निर्माण संस्था खंडेल की ओर से
बालिका सांसद खंडेल की बालिकाओं ने संसद के अधिवेशन में यह सुझाया था कि हमारे अपने भविष्य में कभी विपत्ति आ जाए तो हम बहुत दुखी हो जाएंगे, ऐसे में हम अभी किशोरावस्था में ही स्वरोजगार के लिए कुछ सीख लेना चाहती हैं जैसे- कंप्यूटर चलाना, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई करने जैसे कार्य अभी सीख जाए तो हम अपना जीवन ठीक तरह से गुजर सकेंगे।
निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि किशोरी बालिकाओं के इसी सुझाव को ध्यान में रखते हुए निर्माण संस्था खंडेल द्वारा अब तक 100 से अधिक बालिकाओं ने ब्यूटी पार्लर एवं कंप्यूटर संचालन सीख लिया है और इसी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निर्माण संस्था खंडेल द्वारा 216 युवक-यूवतियों को सिलाई सीखकर सिलाई मशीन दी जा चुकी है। इसी श्रृंखला में आज 3 मई 2024 की मासिक स्टाफ मीटिंग में 37 किशोरी बालिकाओं को सिलाई सीखने के लिए सिलाई मशीन दी जा रही है।