
फुलेरा .(दामोदर कुमावत) विप्र समाज फुलेरा की ओर से 10मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पुरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस दिन को भव्य एवं रोचक बनाने को लेकर विप्र महासभा शाखा फुलेरा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विभिन्नआयोजनों को लेकर विप्रसमाज को घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे है ।

महासभा के महा मंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव पर सुबह भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी। जिसका यात्रा मार्ग नरेना रोड स्थित विप्र खांडल भवन से प्रातः7बजे प्रारंभ होकर परशुराम सर्किल होते हुए मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए विप्र वाटिका में समापन ओर होगा।जहां भगवान परशु राम की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक विप्रबंदू सम्मिलित हो इसके लिए जन जागृति अभियान शुरू गया किया गया जिसमें न्यू कॉलोनी स्थित सिद्ध गणेश कॉपी ले चावल अर्पित कर हुए निमंत्रण देकर समाज बंदूक के घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जारहा है।इस अवसर पर महासभा के सभापति पं.यादराम जोशी, महासभा अध्यक्ष राजू दाधीच,दाधीच समाज प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा,गोपाललालपीपलवा, उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, मनीष शर्मा, दीनदयाल दाधीच, रामविलास रुथला, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, पं. कुंज बिहारी, नन्दकिशोर शर्मा, दिनेश सुरोलिया, विशाल शर्मा, डॉ. सुमित शर्मा सहित विप्र बंधु भी निमंत्रण देने में सम्मिलित रहे।
.


Author: Aapno City News







