श्याम मंदिर देईधाम में अग्रवाल समाज की प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की मीटिंग आयोजित
लक्ष्मणगढ़ 05 मई। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन रजि.राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विष्णु भूत ने कहा कि संगठन की मजबूती व समाज की एकजुटता जरूरी है। भूत रविवार को बूंदी के देई स्थित श्री श्याम मंदिर में अग्रवाल संगठन की प्रांतीय मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने विश्व में अपने कार्यकुशलता का परचम लहराया है ऐसे में समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ते रहना है। संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी पवन अग्रवाल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को गतिशील व क्रियाशील बनाए रखने के लिए सदस्यता अभियान को गति प्रदान करनी होगी।
संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उधोग व व्यापार के साथ साथ राजनैतिक क्षेत्र में भी आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। समारोह को कोटा महिला अध्यक्ष गायत्री अग्रवाल, बूंदी जिला अध्यक्ष हरीश गुप्ता, डॉ आर राजवंशी प्रदेश महामंत्री सुनील जैन , प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल , रामविलास जैन ,सीकर युवा जिला अध्यक्ष संदीप बजाज प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला आदि ने संबोधित किया। समारोह में प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष आदि मौजूद थे। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया जबकि उपस्थित कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया संचालन सुनिल जैन व राजेश मित्तल ने किया