फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सांय 17:30 बजे रेलवे स्टेशन लोबी के पास 12465 इंदौर -जोधपुर ट्रेन पर, डीएफसी के न्यू फुलेरा परअजमेर मंडल व मुख्या लय द्वारा लॉबी खोलने की मंशा के विरोध में सैकड़ो रनिंग रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जयपुर मंडल के फुलेरा में अन्य मंडल का हस्तक्षेप करनेपर भारी विरोध किया।
इस मौके पर यूनियन लीडर नरेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि डीएफसी न्यू फुलेरा पर अजमेर मंडल व मुख्यालय अपनी लोभी खोलना चाहता है जो कि हमारे जयपुर मंडल की है। इसको हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे जिस स्तर का विरोध करना पड़े, करेंगे,जरूरत पड़ी तो भुख हडताल करेंगे और जरूरत पड़ी तो गाड़ी भी खड़ी करेंगे, परंतु अजमेर मंडल की लॉबी फुलेरा में स्थापित नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर मजदूर संघ के सुनील यादव, मनीषशर्मा, यूनियन के हमीर सिंह, बाबूलाल मीणा,शंकरलाल बुगालिया, सोमवीर चौधरी, राघवेंद्र सिंह, प्रेमचंद वर्मा, एच के मीना, शहर यार हुसैन, दिनेश सुरलिया, इंद्र कुमार मीणा, सहीत रनिंग स्टाफ के कर्मचारी मौजूद थे