फुलेरा (दामोदर कुमावत) आस्था के धाम श्री भंदे बालाजी के 56 वे वार्षिक मेले को लेकर श्री भंदे हनुमान सेवा समिति की सभा रविवार को सभागार मे आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने की ।समिति के महामंत्री हनुमान प्रसाद बालोदिया ने बताया कि सभा में आगामी 10 से 12 जून तक तीन दिवसीय वार्षिक मेले के आयोजन पर व्यवस्थाओ पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ ।
मेले मे आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं को लेकर एक दर्जन से ज्यादा व्यवस्था कमेटीयो का गठन किया गया । जिनमें प्रचार -प्रसार, मंदिर व्यवस्था ,दर्शनार्थियो के लिए छाया-पानी,सुरक्षा, यातायात,मनोरंजन इत्यादी व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श किया जाकर अलग -अलग कमेटियों का गठन किया गया। सभा मे समिति के कोषाध्यक्ष हरजी राम चौधरी, सदस्य धनसिंह खंगारोत,सवाईसिंह बारेठ, बालूराम जाखड़, रामजी लाल पापटवान,लक्ष्मी नारायण कुमावत, सत्य नारायण कुमावत, सत्य नारायण शर्मा,भागचंद भटेश्वर, भंवर लाल वर्मा, कालूराम कुमावत, दीन दयाल शर्मा,रामेश्वर देगडा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।