वार्ड में शिविर आयोजित कर 105 गैस धारकों का किया सत्यापन


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के वार्ड संख्या 34 में नगर परिषद के पार्षद शक्तिसिंह चौहान के अनुरोध पर गैस धारकों का सत्यापन वार्ड में ही किया गया। गिरधर गैस एजेंसी के विक्रम सिंह धोलेराव ने जानकारी देते हुए बताया की जिन उपभोक्ताओं के ई केवाईसी बकाया थी उनका पुनः आधार लिंक से सत्यापन आवश्यक है।

गैस धारक वार्ड वासियों को असुविधा न हो इसके लिए पार्षद शक्तिसिंह चौहान ने वार्ड में ही सत्यापन शिविर आयोजित कराया और 105 गैस धारकों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। इस दौरान गिरधर गैस सर्विस के कर्मचारी किशोर कुमार खींची, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, तमीम अहमद, पार्षद शक्तिसिंह चौहान सहित अन्य ने शिविर में सहयोग किया।

इस मौके पर श्रवण सिंह चौहान, नाथूसिंह चौहान, शेख अकबर अली एडवोकेट, शंभू सिंह, कैलाश जाजू, आर के बंसल, पुरुषोत्तम लाहोटी, अरुण कुमार लाहोटी, संजय खंडेलवाल, नंदू खंडेलवाल, नंद सिंह चौहान, नरपत सिंह, दातार सिंह सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer