[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित डॉ. हाजी मक्की गैसावत ने बढ़ाया मकराना का गौरव



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय में श्रीमती नारायणदेवी अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट और गोल्डन स्पेरो द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2024 के कार्यक्रम में मकराना के बेटे और अल मक्की फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. हाजी मक्की गैसावत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार, वैज्ञानिक, डॉक्टर, समाज सेवक और अन्य क्षेत्रों में अपनी अलग ही प्रतिभा की अनोखी पहचान बनाने वाले देश के अलग अलग कोने से आए हुए 40 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मकराना के हाजी मक्की गैसावत को समाज सेवा में बेहतरीन योगदान देने पर राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस व भारतीय भरतनाट्यम श्रीमती सुधा चन्द्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेन्द्रदानन्द महाराज महामण्डलेश्वर श्री पंचदश जूना अखाड़ा और बौद्ध धार्मिक गुरु व प्रधान संत श्री सोनम योनदेन जी और श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरनन्द महाराज और ईश्वर किशन लाल अग्रवाल, डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, लेखक श्री पवेल गर्ग जी व अन्य लोग भी उपस्थित थे। सम्मानित होकर मकराना लौटने पर मकराना वासियों और शुभ चिंतकों ने मकराना में भी गैसावत का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]